राजेश दुबे
रूआर कार्यक्रम के माध्यम से शत प्रतिशत नामांकन और ठहराव का लक्ष्य प्राप्त करना है: प्रखंड विकास पदाधिकारी
विष्णुगढ़ । प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय रुआर कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार,बीओ राकेश कुमार, चेड़रा पंचायत मुखिया निर्मल कुमार, सारुकुदर मुखिया उत्तम कुमार महतो ने सामूहिक रूप से किया इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने विस्तार पूर्वक रूआर कार्यक्रम पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति,नामांकन, ठहराव और उच्च कक्षाओं में स्थानांतरण के लिए रूआर 2025 अभियान का शुभारंभ किया गया है।यह कार्यक्रम विद्यालयों में 25 अप्रैल से 10 मई तक चलेगा।उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के माध्यम से शत प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव का लक्ष्य प्राप्त करना है।इसके लिए शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। आगे उन्होंने कहा कि सभी को अपने नैतिक जिम्मेवारी निभाते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चों एवं राज्य का भविष्य उज्जवल हो सके। इस अवसर पर बीओ राकेश कुमार ने कहा कि झारखंड में रूआर कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है।जिसका मुख्य उद्देश्य उन बच्चों को स्कूल वापस लाना है जो किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रह गए हैं या जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है।रूआर का अर्थ है फिर से लौटना इसलिए यह कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का एक सफल प्रयास है। आगे उन्होंने कहा कि अभिवंचित एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे जिनकी पहुंच अभी तक विद्यालय तक नहीं हो पाई है उन्हें निश्चित रूप से विद्यालय तक पहुंचाना ही रूआर कार्यक्रम का विशेष लक्ष्य है।कार्यक्रम का संचालन बीआरपी जलेश्वर प्रसाद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बीपीओ कुणाल कुमार चौरसिया ने किया। इस मौके पर विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार,बीओ राकेश कुमार, बीपीओ कुणाल कुमार चौरसिया, बीआरपी जलेश्वर प्रसाद, विजय पांडे निर्मल कुमार उत्तम महतो, रविंद्र कुमार बरनवाल उर्फ दीपू भाई सहित काफी संख्या में अन्य लोग शामिल थे।
