झरिया । शनिवार को झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाग से एक हैरान करने का मामला सामने आया है । जहां दो दिनों पहले हुई युवक की शादी और आज घर में फंदे से झूलता मिला युवक का शव, वहीं घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । मामले को लेकर बताया जाता है कि शनिवार की सुबह मृतक का कमरा बंद था, जिसके बाद लगभग 8 बजे परिजनों द्वारा मृतक को आवाज देने पर कामरे से कोई जवाब नही मिला, फिर परिजनों ने दरवाजा खोला तो सभी के होश उड़ गए । लोगों ने देखा कि मृतक फांसी के फंदे से झूल रहा है । इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई । वहीं मृतक की पहचान मो. इकबाल के पुत्र हैंडसम खान के रूप में हुई है । मामले को लेकर मृतक के परिजन का कहना है कि दो दिनों पूर्व यानी गुरुवार को बिहार के जमुई जिला के झाझा के रहने वाली युवती से हैंडशम की शादी हुई थी । कल शुक्रवार को मृतक अपने पत्नी को लेकर अपने ससुराल झाझा जा रहा था, पता नहीं रास्ते में क्या बात हुई युवक लौट कर वापस झरिया अपने घर आ गया और उनकी नई नवेली पत्नी अपने मायके चली गई । रात को परिजनों ने युवक को खाना दिया युवक खाना खाकर अपने कमरे में चला गया और सुबह ये घटना सामने आया । घटना के बाद से मृतक की मां नजमा बीवी का रो-रो कर बुरा हाल है । दो बहन और चार भाई हैंडशम खान, मुन्ना, आरिफ और साहिल में सबसे बड़ा भाई हैंडशम ही था । वही मृतक के पिता मो. इकबाल विकलांग है । परिवार के लोग मजदूर वर्ग के थे और मजदूरी कर घर चलाते थे । इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी झरिया पुलिस को दी, सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है ।
