कुमार अजय

धनबाद । गुरुवार को तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आकर घायल युवक विक्की ठाकुर ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया । जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है । वहीं शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने विक्की के शव को सड़क पर रखकर धनबाद – बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । जिससे सड़क पर खड़े वाहनों की लंबी कतारे लग गई । परिजन और ग्रामीण बिच सडक पर बैठ गए और जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग करने लगे साथ ही अज्ञात हाइवा को खोजकर चालक पर करवाई करने की माँग कर रहे है । जैसे ही सड़क जाम की जानकारी पुटकी पुलिस को मिली वैसे ही पुटकी व आसपास के कई थानो की पुलिस मौके पर पहुंच गई है । सीओ आनंद कुमार भी मौके पर पहुँचे हुए है । लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाने का प्रयास कर रहे हैं । ज्ञात हो की गुरुवार की शाम लगभग 7 बजे अज्ञात हाइवा ने बाइक और टोटो को जोड़दार टक्कर मारकर फरार हो गए थे ।इस दौरान घटना में दो व्यक्ति घायल हुए थे । दोनों का ईलाज धनबाद के एसएनएमएमसीएच में चल रहा था । वही इलाज के दौरान भागाबांध निवासी विक्की ठाकुर की मौत हो गई और दूसरा रमेश भूईया का ईलाज चल रहा है जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है । खबर लिखे जाने तक सड़क जाम लगा हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *