निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । आजसू पार्टी के आवासीय कार्यालय में परंपरागत ग्राम राजस्व प्रधान को सम्मानित करने के लिए आजसु जिला उपाध्यक्ष सुखदेव भंडारी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का विधिवत उद्घाटन करते हुए ,केंद्रीय आजसू सचिव तरुण गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में बड़ी संख्या में उपस्थित राजस्व ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप इतनी बड़ी संख्या में आजसू द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित होने का सौभाग्य दिया है।

मैं अपनी ओर से आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, आप ग्राम प्रधान ने अंग्रेजों के समय से ही जल जंगल और जमीन के स्वामित्व के लिए लड़ाई लड़ते हुए आ रहे हैं। आज भी गांव में छोटी से छोटी समस्या हो या गांव में विकास की कोई किरण स्थापित करना हो ,तो ऐसे कार्यों में आप की महत्वपूर्ण भूमिका सदैव रहती आई है। गांव में किसी भी तरह के विकास कार्यों में सदैव आपकी अध्यक्षता रही है, ऐसे समय में वर्तमान सरकार कहीं न कहीं ग्राम प्रधानों की भूमिका को नजरअंदाज करते हुए, पंचायती राज व्यवस्था में आप सभी को जो दरकिनार करने का प्रयास किया जा रहा है ,उसकी हम घोर निंदा करते हैं ।

आने वाले समय में जब भी सुदेश महतो के नेतृत्व में सरकार बनेगी, हम पूरी बुलंदी के साथ आप के मान सम्मान की रक्षा करने के लिए आगे आएंगे। आज झारखंड में झारखंडी सरकार होते हुए भी स्थानीय खतियान धारी नौजवानों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है ,आज तक स्थानीयता और नियोजन नीति नहीं बन पाई है। ऐसे में इस सरकार से कोई भी उम्मीद करना बेईमानी होगी। आप लोग मिलकर और संगठित होकर समस्याओं से लड़ना होगा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जामताड़ा से होने वाले इतनी तेजी से पलायन की समस्या को रोक नहीं पाया ,आज भी बड़ी संख्या में बेरोजगार नौजवान दूसरे प्रांतों में नौकरी के लिए भटक रहे हैं और हमारे झारखंड के नेता लोग इस प्रांत को खोखला कर रहे हैं।

हम सभी मूलवासी आदिवासी अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़नी होगी, तभी हम अपनी मंजिल को हासिल कर सकते हैं  ।कार्यक्रम को ग्राम प्रधान के जिला अध्यक्ष अजीत दुबे, दुलाल माझी, शिवलाल मुर्मू,रज्जक अंसारी के साथ संगठन के प्रमुख नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पहले आजसू केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने उपस्थित एक-एक करके सभी ग्राम प्रधानों को शाल देकर सम्मानित किया और उसे आने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान आजसू नेता अशोक सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बंशीधर पांडे वासुदेव गोस्वामी बम दुबे नंदन साह, सुभाष यादव, रमेश पंडित, पेतू राणा, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *