रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के इचाक-बरकट्ठा पथ पर जलौंध पुल के पास एक ऑटो पलट जाने से उसपर सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि ऑटो ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार सुबह आठ बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार करियातपुर से चार सवारी लेकर एक ऑटो इचाक की तरफ जा रहा था। नशे में धुत ड्राइवर ने जलौंध के पास ऑटो से नियंत्रण खो दिया। जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गई।

ऑटो के पलटने से उसपर सवार मंगुरा निवासी वीणा देवी (38) पति वकील प्रसाद मेहता गिर कर ऑटो के नीचे आ गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं ऑटो ड्राइवर बरका कला निवासी कल्लू मियां (40) पिता रमजान मियां गम्भीर रुप से घायल हो गया। घटना में उसका दाहिना हाथ और पीठ की हड्डी टूट गया। घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग मृतका के परिजन दौड़े और ऑटो को खड़ा किया। और घटना की जानकारी इचाक थाना को दिया और 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस को बुलाया।

मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक अभय कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और घायल ड्राइवर को निजी वाहन से असपताल पहुंचाया, वहीं शव का अंत्यपरीक्षण हेतु हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इधर घटना में वीणा देवी की मौत की खबर से मंगुरा गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वीणा देवी के दो पुत्र निशांत और विकास के सर से मां का साया उठ गया। पति मुंबई में मजदूरी करते हैं। माले नेता अनुज कुमार मेहता ने सरकार से उचित मुआवजे की माग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *