निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । करमाटांड़ थाना अंतर्गत पिंडारी में साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना जामताड़ा एस पी मनोज स्वर्गियारी को मिली जिसके बाद एस पी ने त्वरित कार्यवाही करते हुवे पुलिस निरीक्षक संजीव मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम बनाई जिसके बाद पिंडारी में छापेमारी की गई। जहाँ से देवघर जिले के करों थाना क्षेत्र के केलिबाद गाँव के अरुण मंडल 36 वर्ष पिता बदरी मंडल वहीं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी गाँव के छोटू मंडल उम्र 32 वर्ष पिता गुलु मंडल और बिष्णुडीह गाँव निवासी दिनेश मंडल उम्र 20 वर्ष पिता जीतन मंडल मंडल तीन साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
वहीं रोहित मंडल पिता बंशी मंडल, प्रदीप मंडल, राजेश मंडल दोनों के पिता बास्की मंडल तीनों ग्राम पिंडारी के रहने वाले हैं वहीं सिताराम मंडल उर्फ राम कुमार मंडल पिता बाबुलाल मंडल गाँव सिन्दरजोरी चारो करमाटांड़ थाना जिला जामताड़ा का है। चारो साइबर अपराधी भागने में सफल हो गए। ये सभी अपराधी एक संगठित गिरोह के रूप में के वाई सी अपडेट और गूगल के ई कॉमर्स कंपनियों में फर्जी नंबर देकर ठगी का कार्य करते हैं। गिरफ्तार हुवे तीनों अपराधियों के पास से 17 मोबाइल, 20 सिमकार्ड, 2 ए टी एम कार्ड, 2 चेकबुक, 2 मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।
सातों अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 36/22 धारा 414/419/420/467/468/471/120 बी भा. द. वि. एवं 66 ( बी ) ( सी ) ( डी ) एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार हुवे चारों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है, वहीं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारही है। उल्लेखनीय है कि प्राथमिकी अभियुक्त सीताराम मंडल उर्फ राज कुमार मंडल पूर्व के कई कांडों में आरोपित है। जिसके विरुद्ध सी सी ए का प्रस्ताव समर्पित किया जा चुका है तथा उन्हें तीन महीने तक जिला बदर किया गया था। जिसकी अवधि पूर्ण होने के बाद पुनः वापस आकर करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छिपकर संगठित रूप से साइबर अपराध करने में जुट गया है।
