झरिया । कोयलांचल में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था के खिलाफ और 24 घंटे बिजली आपूर्ति को लेकर पूर्व पार्षद अनूप साव और झरिया वासियों ने डीवीसी चेयरमेन का शव यात्रा निकाल कर झरिया बाटा मोड़ के समक्ष पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व पार्षद अनूप साव ने की. इस मौके पर पूर्व पार्षद अनूप साव ने कहा कि विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता त्रस्त हैं. विभागीय लापरवाही के कारण झरिया के उपभोक्ताओं को भी 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है. यदि इस व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
