झरिया । जिले के झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला दुर्गा मंदिर के समीप शनिवार की रात साले ने जीजा को चाकू मार दिया। जिसके बाद परिजन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस्ताकोला निवासी राजीव कुमार दास शनिवार की देर शाम घर आ रहे थे। इसी दौरान उनके साले देव प्रकाश यादव ने जीजा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल युवक मजदूरी का काम करता है। वही घायलावस्था में व्यक्ति को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताते चले कि राजीव कुमार दास की शादी एक वर्ष पूर्व हुई है। राजीव कुमार दास के पिता भोला दास बीसीसीएल कर्मी है।
