रामअवतार स्वर्णकार
हजारीबाग । सदर थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह रोड में प्लाईवुड कारोबारी सुजीत देव की निर्मम हत्या से सनसनी फ़ैल गयी. अपराधियों ने घटना को अंजाम गुरुवार की देर रात उनके घर स्थित दूकान के गोडाउन में घुस कर दिया. उनके सर पर और चेहरे पर किसी धारदार हथियार का उपयोग कर कूच कर निर्ममता से हत्या कर दिया गया है. हत्या करने के बाद अपराधी बाहर से गेट पर ताला जड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना उनके बेटे ने पुलिस को दी जो रात से अपने पिता की खोजबीन में जुटा था.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को करीब १०:०० बजे के रात बाद से ही सुजीत देव का फोन बंद आ रहा था. वे अकेले ही रहते थे जबकि उनका पत्नी और बेटे शिवपुरी में रहते थे. इसकी जानकारी मुहल्लावासियो ने दी है. सुबह गेट में बाहर से ताला लगा होने पर परिजनों को आशंका हुई और फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद उनकी हत्या के बारे में सभी को जानकारी हुयी. मौके पर पहुंची पुलिस को सीढ़ियों पर खून के निशान मिले हैं. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी और डीवीआर के साथ भी अपराधियों ने छेड़छाड़ की है.

छानबीन के लिए कमरे को सील कर दिया गया है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
भाई की नहीं हुयी थी शादी: अजित देव (मृतक के बड़े भाई)
घटनास्थल पर सुजीत देव के तथाकथित बेटे रोहित कुमार और उनके बड़े भाई के बीच तू तू मै-मैं हो गयी. मृतक सुजीत देव के बड़े भाई अजित देव ने अपने भतीजे को अपने भाई का बेटा मानने से इंकार कर दिया. कहा की मेरे भाई ने कोई शादी नहीं की थी. फिर बेटा कहा से आ गया. उनके इस बात पर वहा खड़े लोगो ने उनको खरी खोटी सुनाई तो वे वहां से निकल लिए.

खुद को सुजीत देव का बेटा बतानेवाले युवक रोहित ने कहा की वे लोग तीन भाई है. मेरे पिता हमलोगो के साथ शिवपुरी में रहते थे. हर दिन ९ बजे तक वो घर आ जाते थे. कल जब वो घर समय पर नहीं लौटे और उनका फ़ोन स्विच ऑफ आने लगा तो हमलोग उन्हें ढूंढने लगे. काफी खोजबीन की. लेकिन उनका पता नहीं चला. इस बात की सुचना हमलोगो ने थाने में दे दी. उसके बाद हमलोग दूकान आये. दूकान का शटर बंद था. हमलोगो ने जब नीचे से झांक कर देखा तो पिताजी की स्कूटी नज़र आयी.

मैंने इसकी सुचना चानो में रहने वाले फूफाजी को दी. उन्होंने कहा की पुलिस को सुचना दो उसके बाद दूकान के अंदर जाना. हमलोग पुलिस के पास गए. पुलिस साथ आयी. जिसके बाद पुलिस की निगरानी में सीढ़ी के द्वारा छत पर चढ़े और निचे देखा तो पूरा खून पसरा हुवा था. गोदाम के अंदर पहुंचे तो देखा की उनकी वीभत्स हत्या कर दी गयी थी. बताया की उनके पिता के साथ अजित देव और उनके बेटे सूरज का व्यवहार सही नहीं था. मेरे पिता को कुछ दिन पहले सूरज ने पीटा था.

युवक ने कहा की हमलोगो जिला प्रशासन मांग करते है की मेरे पिता के हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए. इधर हत्या के विरोध में लोगो ने सड़क जाम कर दी और हत्यारो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *