निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । आज शुक्रवार की शाम राजनगर मुर्गाबनी मुख्य मार्ग पर कुंडहित के भागवत झा आजाद कॉलेज के समीप सड़क दुर्घटना में बाईक सवार दंपत्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दंपत्ति अपनी बाईक से मौसी के घर पुतुलबोना से अपने घर ग्वालडंगाल लौट रहे थे। इसी क्रम में ओवरलोडेड पुआल लदे पिकअप वैन वाहन संख्या जे एच 21 बी 7638 ने बाइक सवार दंपत्ति को पीछे से धक्का मार कर कुचल दिया। जिससे बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

दंपति की पहचान भेलवा पंचायत के ग्वालडंगाल गांव निवासी पति- पत्नी के रूप में हुई है। मौके पर ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ जुट गई है। ग्रामीणों की तत्परता से भाग रहे उक्त ओवरलोडेड पुआल लदे पिकअप को रोक कर रखा गया है, हालांकि ड्राइवर भागने में सफल रहा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुंडहित पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी में जुट गई है। बहरहाल ग्रामीणों द्वारा मुआवजे को लेकर राजनगर मुर्गाबनी सड़क को जाम कर दिया गया है। लाश पुलिस को नहीं सौंपी जा रही है।

आपको बताते चलें कि इन दिनों प्रखंड मुख्यालय होते हुए थाना के नांको तले दिन के उजाले में ओवरलोडेड पुआल लदे पिकअप वाहनों की आवाजाही खुलेआम जारी है। आए दिनों इस तरह की घटनाएं लगातार घट रही है। इससे साबित हो रहा है कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से खुलेआम दिनदहाड़े ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही हो रही है। वही कुंडहित मुख्यालय की सड़क संकरी होने की वजह से आए दिन ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही से सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *