अभिषेक मिश्रा

चासनाला । बुधवार दिनांक 16 अप्रेल को अहले सुबह अमोनिया गैस के रिसाव से पुरे सिन्दरी और आसपास के गांव मे अफरा तफरी मच गया। गैस के गंध से बच्चे और बुढे को सांस लेने कठिनाईया उत्पन्न होने लगी। कुछ लोगो के आखो मे जलन, सांस लेने मे दिक्कत और घबराहट के साथ माथा मे चक्कर आने लगा। सिन्दरी मे हर्ल कम्पनी के तरफ से कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध नही होने के कारण दहस्त का महौल है। हर्ल प्रबंधन अमोनियम रिसाव को अफवाह की संज्ञा देता है जो हिटलर साही रवैय्या दर्शाता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। भाकपा भाले हर्ल प्रबंधन से पूछना चाहता है कि आखो मे जलन, सांस लेने मे तकलीफ, बच्चे और बुजूर्ग को खासी, सांस लेने मे तकलीफ और घबराहट को क्या बताना चाहते है?
अमोनिया गैस का गंध धोखा है?
भाकपा माले ने जागरुकता मशाल जुलूस निकाल कर लोगो शतर्क और सचेत रहने का सलाह देना चाहता है।
गैस रिसाव के कारण जानने के लिए एक सर्वदलीय कमिटी हर्ल प्रबंधन गठन कर जांच का रिपोर्ट मांगे। भविष्य मे ऐसी गलती न हो इसका भी खयाल रखा जाय। मशाल जुलूस मे निम्नलिखित साथियो ने भागीदारी लिए:-सुरेश प्रसाद राजीव मुखर्जी विमल रवानी जीतू सिंह सागर मंडल जितेंद्र शर्मा सुभाष मंडल राजू बाउड़ीअनिल चक्रवर्ती शुभम सिंह सुभाष हादसा राजेश मुखर्जी विमलेश कुमार गोपाल महतो हलीम अमित सिंह भगत सिंह निमाई दे कालीपद मंडल नरेश सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *