झरिया । झरिया फुलारीबाग शिव मंदिर के समीप मंगलवार को छींटाकशी को लेकर दो गुटों में भिड़ंत के मामले में झरिया पुलिस ने दोनों पक्षों के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। मामले में दोनों पक्ष से पांच आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस अन्य लोगों के तलाश में छापेमारी कर रही है। । एक पक्ष के मुस्लिम व दूसरे पक्ष के हिन्दू होने के कारण मामले को अलग रंग देने की कोशिश किया गया था। पर पुलिस के तत्परता के कारण उनके मंसूबे कायम नही हुए।

एक पक्ष के रवि ने बताया कि अपने साथी के साथ शिव मंदिर से गुजर रहे थे। तभी वहीं के रहने वाले असलम अंसारी व उसका पुत्र शहबाज, आशिक, राजा, सद्दाब ने कहा कि हमलोगों के मारपीट करने लगा। उसके घर के छत से पथराव होने लगा। पथराव से अनिल व रवि के सर में चोटें आई। वहीं डोमन भी घायल हो गया। इससे पहले भी इनलोगों ने शिव मंदिर रोड से गुजर रहे एक युवती के साथ आशिक छेडख़ानी व मारपीट किया था। असलम व उसके पुत्र के दंबगई से पुरा मुहल्ला के लोग परेशान है। इनलोगों का मनोबल बढ़ा है। पुलिस रवि साव के शिकायत कांड 106/25आशिक अंसारी, राजा अंसारी, सद्दाब अंसारी को बुधवार को जेल भेज दिया। वहीं असलम का इलाज चल रहा हे। दूसरे पक्ष के असलम अंसारी के पुलिस से शिकायत में बताया कि वह झरिया इंदिरा चौक सुराटांड के पास किसी काम से गया था। तभी महेश सिंह, अनिल शर्मा व रवि साव व अन्य लोग हमारे साथ बीना किसी कारण के ही मारपीट करने लगा। हम किसी तरह वहां से जान बचा कर भागा। उसके बाद इनके साथ अन्य लोग हमारे आवास पहुंच कर मारपीट करने लगे। घर पर पथराव करने लगा। बीच बचाव करने आए मेरे पुत्र के साथ भी मारपीट करने लगे। मारपीट असलम और पुत्र राजा घायल हो गया। पुलिस ने असलम के शिकायत पर कांड संख्या 107/25मामला दर्ज कर डोमन विश्वकर्मा व रवि साव जेल भेजा। घटना के झरिया पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। मामले में पुलिस एक पक्ष के महेश, अनिल व दूसरे पक्ष शहबाज अंसारी सहित अन्य लोगों की तलाश कर रही है। झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि किसी भी कीमत पर हंगामा करने व सौहार्द को बिगाड़ने वालों को वख्शा नही जाएगा। पुलिस पास में लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है।

देर दो समुदायों के लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि घटना में हिंदू मुस्लिम का कोई बात नहीं है, दो समुदायों एक दूसरे के साथ भाईचारे के साथ रहते आ रहे हैं, असलस उसके पुत्र सौहार्द बिगाड़ने में लगे हुए हैं, कोई भी कौम ने किशोरी व महिलाओं उसके दुकान के ओर से गुजरता उसके धर्म के प्रति छेटाकशी करते रहता है, नजमा व शबाना खातुन ने बताया की मेरे मकान पर भी अवैध कब्जा कर रखे हुए हैं, जींस का मामला न्यायालय में चल रहा है, मौके पर रवि सिंह,मो, हैदर अली,नजमा खातून, शबाना , खातून,देवंवती देवी , शेख राजू, मो. दानिश गंदी,सौरभ वर्णवाल आदि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *