सिंदरी/चासनाला । झारखंड में धनबाद के सिंदरी में बुधवार की सुबह अमोनिया गैस के रिसाव से शहर में अफरा-तफरी मच गई है। बताया जाता है कि अमोनिया गैस के रिसाव को हर्ल उर्वरक संयंत्र से दो से तीन किलोमीटर दूर महसूस किया जा रहा है। आसपास के लोगों को आंखों में जलन व गंध महसूस होने पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह अमोनिया गैस लीक होने से गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव होने की जानकारी मिलते हो आसपास के क्षेत्रबमें हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही स्टोर में तैनात कर्मियों एवं गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। हालांकि खबर लिखे जाने तक गैस किन कारणों से क्षेत्र में फैला यह साफ नहीं हो सका है और मामले को लेकर हरल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है ।
