पिछले तीन महीने में यह चौथी घटना, चर्चाओं का बाजार गर्म
धनबाद । धनबाद के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार एसएनएमएमसीएच के ओपीडी के समीप पुरुष बाथरूम रहस्यमयी तरीके से सोमवार की सुबह से अंदर से बंद था । जिसके बाद दोपहर तक नही खुलने पर अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दिया। मामले की सूचना मिलने पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुँची। जिसके बाद गैस कटर से बाथरूम के दरवाजे को काटा तो देखा कि बाथरूम के अंदर से कुंडी बंद थी। परंतु बाथरूम में कोई भी नही था। वही सोमवार को दिन भर अस्पताल में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा, मामले को लेकर जितनी मुंह उतनी तरह की बातें हो रही थी । जानकारी के अनुसार पिछले तीन महीने में ऐसी यह चौथी घटना है।