झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाग में दो पक्षों में झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी, वहीं कुछ ही देर में दोनों पक्ष के लोग मौके पर जुट गए, इसके बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे । मामले को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में बहस शुरू हो गई । जो देखते ही देखते भारी बवाल में बदल गया और जमकर पत्थरबाजी होने लगी । स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी फोन कर झरिया थाना पुलिस को दिया । मामले की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस दल- बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ कर भगाया । पुलिस ने मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है । वही झरिया पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और लेकर थाने चली गई । वहीं घटना में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है ।