झरिया । सोमवार को महान दार्शनिक,विचारक,लेखक एवं भारतीय संविधान के जनक,समाज सुधारक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर झरिया बस्ताकोला स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर झरिया विधानसभा की पूर्व विधायक सह शोषीतो पिछड़ों एवं मजदूरों की आवाज आदरणीय पूर्णिमा नीरज सिंह जी की नेतृत्व में झरिया के विभिन्न पार्टियों के नेता कार्यकर्ता एवं समाज के गाने मान्य लोगों ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
पुष्प अर्पित करती हुई झरिया विधायक आदरणीय पूर्णिमा नीरज सिंह जी ने कहा बाबा भीमराव अंबेडकर भारत रत्न से यूं ही नहीं सम्मानित किया गया वह हम सबो के प्रेरणास्रोत हैं जिन्हें सिम्बल ऑफ नॉलेज, विश्व के सरताज, महा मानव,महान शिल्पकार,बहुजनों के विधाता, शोषित- पीड़ित व वंचितों के मसीहा, नारी उद्धारक, समाज सुधारक, ज्ञान के मिसाल, उच्च कोटी के विद्वान, निडर- निर्भीक, धैर्यवान, अर्थशास्त्र के ज्ञाता, वर्त्तमान और भविष्य की आवाज, कानून के दाता हैं
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव #अंबेडकर जी के 134 वें जन्मोत्सव पर अगर हम उनके नीति और सिद्धांतों पर चलकर एक भी वंचित और शोषितों का आवाज बन पाए तो हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी। और शोषितों को न्याय, अधिकार और सम्मान दिलसरकार बाबा साहेब द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता, समानता और न्यायपूर्ण समाज के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामकृष्ण पाठक अक्षय लाल यादव प्रीतम रवानी रत्नेश यादव राजीव पांडे राजू सिंह दीपक यादव राकेश पासवान राजू महतो अमर प्रसाद अमर बावरी मंटू प्रसाद मनोज पासवान विनोद चौहान राजेश राम रविंद्र भुइया बुधुराम वीरेंद्र यादव मणि भूषण तिवारी पप्पू पांडे बजरंगी सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *