कुमार अजय
धनबाद । झारखंड के एक मात्र 8 लाइन सड़क में छोटा नगरी (तेतुलमारी) के समीप होटल हैवन का उद्घाटन झामुमो नेता सह टुंडी विधायक पुत्र दिनेश कुमार महतो व संचालक ऋषिकांत यादव ने सयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। झामुमो नेता दिनेश कुमार महतो ने कहा कि देर रात को तेतुलमारी स्टेशन व अन्य जगहों में रहने के लिये व्यवस्था नही होने के कारण इस होटल में रहने ठहरने की उचित व्यवस्था होने से लोगो को लाभ मिलेगा। संचालक ऋषिकांत यादव ने कहा कि यहाँ रहने ठहरने,नाश्ता, खाना, शादी,व्याह, रिसेप्शन, बर्थ डे ,रिंग सिरोमणी मनाने की उचित व्यवस्था है। साथ ही ए सी, नन ए सी कमरे उपलब्ध है। मौके पर दिनेश महतो, ऋषिकांत यादव,जुबैर कुरैशी, अशोक यादव,शिव कुमार,रवि कुमार,मनोज साहू, राजेश्वर यादव, रिंकु यादव,राजेश यादव, रविकांत यादब,रिंकु प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।