झारखण्ड । खूंटी जिला में SDM के पद पर रहते हुए IAS अधिकारी सैयद रियाज अहमद पर सेक्सुअल हैरेसमेंट किए जाने का आरोप लगा था। पुलिस ने मामले की पड़ताल कर IAS अधिकारी सैयद रियाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। IAS अधिकारी के जेल जाने के पश्चात खूंटी के उपायुक्त ने विस्तृत रिपोर्ट सरकार के पास भेज दिया था। आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सैयद रियाज अहमद को निलंबित करने का आदेश दे दिया है।
