निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पु०नि० जयन्त तिर्की, पु०अ०नि० हीरालाल महतो एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम लोकनियाँ (संथाल टोला) के दक्षिण तालाब के पास में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए (1) अकबर अंसारी, उम्र 29 वर्ष, पिता सोफी मियाँ
(2) सराफत अंसारी, उम्र 29 वर्ष, पिता अलीमुद्दीन मियाँ दोनों ग्राम मुचियाडीह, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा को 4 फर्जी मोबाईल, 7 सिम के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 28/25, दिनांक 11.04.2025, धारा 111(2) (b)/317(2)/317(5)/318(4)/319(2) /336(3)/338/340(2)/3(5) Β.Ν.Σ 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की साइबर अपराध की अपराध शैली : Masicpin एप से Phonpe में 2,000 रू0 का Cash Back का मैसेज भेजते है तथा ग्राहक को Accept करने के लिए बोलते है जैसे ही Accept करता है तो ये लोगों का Masicpin एप में पैसा आ जाता है। उक्त पैसा से गिफ्ट कार्ड खरीदते है फिर गिफ्ट कमीशन पर बेच देते है। इनका कार्यक्षेत्र मुलत: बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश है।