निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नेशनल ह्यूमन राइट एंड जस्टिस मूवमेंट की जिला स्तरीय बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रदेश महिला अध्यक्ष डोली देवी ने बैठक के दौरान कहा कि संगठन का प्रमुख उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद एवं पीड़ित लोगों को न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि यह संगठन जमीनी स्तर पर सक्रियता से कार्य कर रहा है और आम लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक कर उन्हें उनका हक दिलाने का कार्य कर रहा है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए उसका विस्तार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़कर लाभ पहुंचाया जा सके।
साथ ही संथाल परगना प्रभारी महेंद्र स्वर्णकार ने संगठन के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए इसकी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को इसके लिए जिम्मेदारी भी सौंपी। बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे और संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। बैठक का समापन सकारात्मक ऊर्जा और जनसेवा की भावना के साथ किया गया।