निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिले नाला विधानसभा क्षेत्र के सालकुंडा गाँव में महावीर भगवान जो कि जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर है, उनका आज जन्मकल्याणक के अवसर पर धार्मिक और सामाजिक उत्सव का आयोजन किया गया। भगवान महावीर का जन्म संयुक्त बिहार के कुंडलग्राम में हुआ था। जो जैन धर्म के लिए बहुत सौभाग्य की बात है सालकुंडा गांव के लोगों का कहना है कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक को धूमधाम से मनाया और इस अवसर पर धर्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। सालकुंडा जैन मंदिर अत्यंत प्राचीन मंदिर है, लेकिन सरकार की और से कोई भी सहायता नहीं मिल पा रहा है यहां आने का मुख्य सड़क नहीं बना है, यहां एक पुलिया है जो वर्षों से टूटा है लेकिन सरकार की ओर से से कोई मदद नहीं मिल पा रहा है। इस उत्सव में गाँव के लोगों ने महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर महिला और बच्चो के साथ मिलकर पूजा-अर्चना की और धार्मिक संगीत का आयोजन हुआ, गाँव के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और भजन संध्या का आयोजन किया।
इस अवसर पर गाँव के राजेंद्र सराक ने बताया कि महावीर का एक ही वाणी था, जियो और जीने दो इसलिए खुद भी अहिंसा से जियो और दूसरो को भी शांति पूर्वक जीने दो जिससे राज्य में शांति बनी रहेगी और महावीर जन्म कल्याणक के महत्व को बताया। उन्होंने लोगों से महावीर भगवान की शिक्षाओं को अपने जीवन में अमल में लाने की अपील की। इस उत्सव में गाँव के सभी वर्गों के लोग उत्साह से भाग लिए और महावीर जन्म कल्याणक को धूमधाम से मनाया। उत्सव में गाँव की सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने का संकल्प भी लिया गया।
