रामावतार स्वर्णकार
इचाक । एनएच 33 रांची पटना नेशनल हाईवे पर इचाक प्रखंड के दुर्गानगर इचाक मोड़ के पास इन दिनों कचड़ा का अंबार लग गया है। इसी सड़क के पास रामनवमी मेला एवं हर रोज लगने वाले दैनिक एवं साप्ताहिक बाजार लगता है। जिस कारण मुख्य सड़क और सर्विस रोड पर काफी गंदगी फैली रहती है। यहां जहां तहां कचड़ा और कूड़ा करकट जमा रहता है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी के अधिकारी का भी ध्यान इस ओर नहीं है। सड़क के किनारे पड़े इन कचडों में प्लास्टिक के पॉलिथीन, बोरे, बोतल, गिलास, रैपर, फलों के बॉक्स, बांस की टोकरी,कार्टून, कागज समेत कई कचड़े और धूल मिट्टी शामिल होते हैं। सड़क के किनारे बाजार परिसर में फैले इन कचड़ो से काफी दुर्गंध आती रहती है। जो विभिन्न प्रकार के बीमारियों का कारण बन सकता हैं। तेज हवा चलने पर ये कचड़े और धूल मिट्टी जहां तहां बिखर जाते हैं। कभी सामने के दुकानों में कचड़ा घुस जाता है तो कभी राह चलते लोगों के आंखों में धूल गर्दे घुंस जाते हैं। जो बाईक चालकों एवं राहगीरों के लिए बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाता है। फिलहाल इचाक मोड़ से बैंक ऑफ इंडिया शाखा तक लगभग आधा किमी दूरी तक सड़क के दोनो तरफ स्थित सर्विस रोड में कचरा फैला हुआ है जिस पर प्रशासन एवं एनएचआई का ध्यान इस पर नहीं है। गौरतलब है कि इस बाजार परिसर में कचड़ा उठाव का कोई साधन नहीं है और न ही कहीं डस्टबिन लगाया गया है. सड़क किनारे स्थित दुकान और सब्जी मंडी का कचड़ा भी मुख्य मार्ग पर ही दुकानदारों के द्वारा फेंक दिया जाता है।

क्या कहते हैं बीडीओ

इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि एनएच रोड के साफ सफाई का काम एनएचएआई का है। एनएचएआई से बात कर कचरा हटवाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *