निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । साइबर अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर जामताड़ा साइबर अपराध थाना की पुलिस की ओर से लगातार करवाई की जा रही है, इसी कड़ी में आज एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के रायडीह स्थित खाली मैदान में कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा फोन कॉल के माध्यम से लोगों से ठगी कर रहे हैं, एस पी ने त्वरित कार्यवाही करते हुवे पुलिस की एक टीम गठित की जिसमें पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पु०अ०नि० बिनोद सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए उंक्त स्थान पर छापेमारी करवाई। जिसमें पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आज एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के रायडीह स्थित खाली मैदान में कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों से ठगी कर रहे थे। जहां छापेमारी की गई और तीन शातिर साइबर अपराधी क्रमशः (1) कमल मंडल, उम्र 26 वर्ष, पिता पूरण मंडल, ग्राम चरकखुर्द, थाना मनियाडीह, जिला धनबाद,(2) मनोज मंडल, उम्र 42 वर्ष, पिता शिवलाल मंडल, ग्राम मोहनपुर, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा, (3) राबेन मंडल, उम्र 26 वर्ष, पिता सुधीर मंडल, ग्राम पिपरासिंघा, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह को 10 फर्जी मोबाईल, 16 सिम, 4 ए०टी०एम० कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्रोन सेट, 2 लाख 95 हजार रुपए नगद, एक मोटरसाईकिल, एक चारपहिया वाहन के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का कार्यधत्र मुलत: उड़ीसा, जम्मु कशमीर, बिहार, पश्चिम बंगाल है। यह सभी लोग सिंडिकेट के रूप में साइबर अपराध करता है। अपरा शैली (1) साईबर अपराध के सिंडिकेट के रूप में ये लोग काम करते है जिसमें उपर लेबल के साईबर अपराधी से APK खरीदकर खुद भी इस्तेमाल करते है तथा फिसिंग द्वारा साईबर अपराध करने वालो को 15-20 हजार में बेचते है। इनके कुछ सदस्य ए०टी०एम० से पैसे की निकासी कर अपना कमीशन काटकर नीचे लेबल के फिसिंग करने साईबर अपराधियों में ठगी के पैसा बाँट देते है।और फोन पे पर केश बैक या रिवॉर्ड देने के नाम पर लोगों को झाँसा में लेकर साईबर ठगी करते हैं। इन सब के विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 27/25, दिनांक 08.04.2025, धारा 111(2)(b)/111(4)/317(2)/317(5)/318(4)/319(2)/336(3) /338,40(2)/3(5) Β.Ν.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *