हजारीबाग । रामगढ़-हजारीबाग रोड़ के चरही घाटी में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की दर्दनाक मौत हो गई है और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार, चरही घाटी में एक राजहंस बस दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें दो की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गये है। दरअसल, घाटी में एक ट्रक पलट गई इसके बाद उसके ठीक पीछे दूसरे ट्रक ने आगे वाले ट्रक को टक्कर मार दी। फिर पीछे से आ रही राजहंस कंपनी की बस ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। रामगढ़ से हजारीबाग जा रही राजहंस नाम की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से ड्राइवर समेत पांच की दर्दनाक मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल हो गये है। बस हादसे में बच्चे भी हताहत हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है, इसे लेकर जिला- प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है ।
