धनबाद । फोन कर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी देने के आरोप में मंगलवार को SNMMCH में आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मी अजय हाड़ी को सरायढेला पुलिस ने हिरासत में लिया । मंगलवार को जैसे ही पुलिस SNMMCH अस्पताल परिसर पहुंची तो पुलिस को देखकर वह भागने लगा । पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा । जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का अपने साथ काम करने वाले प्रकाश नामक कर्मी से दो दिन पहले उसका विवाद हुआ था । बाद में दोनों के बीच मारपीट हुई थी । इस घटना के बाद अजय हाड़ी उसकी पत्नी को फोन कर बुरे परिणाम भुगतने व गलत हरकत करने की धमकी दे रहा था । प्रकाश ने इसकी लिखित शिकायत सरायढेला पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *