अभिषेक मिश्रा
चासनाला । बीसीसीएल के पाथरडीह कोलवासरी स्थित मिवान स्टील ,मोनेट कोलवासरी में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को एच पी सी के तहत वेतन भुक्तान करने, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने सहित 11सूत्री मांगों को लेकर बीसीकेयू के बेनर तले मजदूरों ने शुक्रवार को जम कर प्रदर्शन करते हुए नारे बाजी कर एक दिवसीय धारणा दिया।तथा मांगे पूरी नहीं होने पर 12अप्रैल से अनिश्चित कालीन चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।सभा को संबोधित करते हुए बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव सबूर गोराई ने कहा कि ठेका मजदूर के मांगो को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन एवं मोनेट कोलवासरी प्रबंधन के साथ कई बार वार्ता हो चुकी है।प्रबंधन के आश्वासन के बाद चक्का जाम हड़ताल स्थगित कर दिया गया परंतु प्रबंधन मजदूरों के साथ बार बार वादा खिलाफी किया है।जिस कारण मजदूरों में भारी रोष व्याप्त है।उन्होंने कहा की प्रबंधन तत्काल मजदूरों के 11सूत्री मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं किया तो बाध्य होकर 12अप्रैल से मजदूर कोलवासरी का अनिश्चित कालीन चक्का जाम करेंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।
बीसीकेयू के शाखा अध्यक्ष कृष्ण बालव पासवान ने कहा की पाथेरडीह कोलवासरी में वर्षों से लाखों टन सैलरी व रिजेक्ट पड़ा हुआ जो बर्बाद हो रहा है परंतु प्रबंधन उसे बेच नहीं रहा है।जिससे कंपनी को करोड़ों रूपए का लाभ हो सकता है।उन्होंने कहा कि प्रबंधन मैनुअल लोडिंग कराकर ठेका मजदूरों को काम दे जिससे स्थानीय बेरोजगार को रोजगार मिल सके।
मौके पर सुरेश रवानी,धर्मेंद्र कुमार,पहलू रवानी,अमित कुमार दास,विजय कर्मकार,सुरेश महतो,दिल खुश राम,शक्ति मलिक,चंद्र देव मलिक,अशोक कुम्हार, निमाई मल्लिक,बलराम मल्लिक आदि उपस्थित थे।
