अभिषेक मिश्रा

चासनाला । झरिया सिंदरी मुख्य सड़क के पास नगरनिगम और माडा की पानी की बर्वादी इन दिनों देखने को मिल रहा है जो मुख्य सड़क के नुनुडीह मोड़,न्यू कालिमंदिर,पाथरडीह पोस्टऑफिस के पास,पाथरडीह ऑटो स्टेण्ड के पास,चासनला के के गेट समीप,चासनला पेट्रोल पंप पास,चासनला सेन्ट्रल बैंक समीप पानी की बर्बादी खुलयाम हो रही है सभी जनप्रतिनिधि,अधिकारियो के नजर भी जाती है फिर भी अनदेखा कर रहे है एक तरफ गर्मी को आते ही पानी की किलत भी शुरू हो गई है आम जानता पानी की एक बून्द अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर उधर खोज मे भटकते है फिर भी मुख्य सड़क के पास पिने की पानी नहीं मिल पाती जो सडको पर हजारों गैलन पानी महीनों से बर्वाद हो रही है कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारियो के ध्यान नहीं जा रहा है ।बताते चले की पानी के बहाव के कारण सड़को पर जगह जगह गढ़े बन गए है।जिसमे पानी भी जमा रहता है।जिससे छोटे बड़े वाहनों,बाइक सवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
क्या कहते है ग्रामीण,,,,

चासनला के के गेट निवासी राजकुमार यादव कहते है की गर्मी के आते ही पानी की जरुरत बढ़ गई है निगम की पानी सप्ताह मे एक दो दिन ही घंटा दो घंटा चलता है ओ भी उसका कोई समय नहीं जब पानी खुलता है तो सड़क पर खुलयाम पानी की बर्बादी हो रही है कोई भी देख रेख करने वाला नहीं है

चासनला नोनिया बस्ती निवासी छोटू केशरी ने बताया की गर्मी अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है अभी सभी को पानी की जरुरत बढ़ गई गई झरिया सिंदरी मुख्य सड़क पर पानी की बर्बादी जगह जगह पानी के पाइप लाइन फटने के कारण हो रही है। लेकिन जानता को पिने को नहीं मिल रही है। इधर इन दिनों पानी व्यापारियों की चांदी कट रही सड़क पर चलने वाले लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की खरीदारी करने पर मजबूर है सरकार द्वारा जानता के लिए सार्वजानिक नल या पानशाला की कही भी ब्यवस्था नहीं है जनप्रतिनिधि,सरकार इन पर ध्यान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *