अभिषेक मिश्रा
पाथरडीह । सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर आज सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डोमगढ़ घाट में सिंदरी की लोकप्रिय भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी जी को संध्या अर्घ्य देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । “भगवान भास्कर की आभा और छठी मईया के आशीर्वाद से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे, हर-घर में हरियाली और खुशहाली आए; यही प्रार्थना करती हूं!!