अभिषेक मिश्रा
चासनाला । झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित नुनुडीह गुप्ता मार्केट का अचानक लगभग 6 दुकानों का छज्जा गिर जाने से आफरा तफरी मच गई। लोग दुकान से किसी तरह बाहर निकले।शायद मकान पुराना हो चुका था कमजोर पड़ने के कारण गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की अचानक तेज आवाज के साथ छज्जा शेड पर गिरा शेड तथा सेड दुकान के सामने गिर पड़ा।तकदीर अच्छा था कि उस मौके पर कोई भी ग्राहक न दुकान पर थे न ही दुकानदार बाहर खड़े थे।संयोग बहुत ही सुंदर माने की कोई भी हताहत नहीं हुआ।दो बाइक खड़ी थी जो क्षतिग्रस्त हो गया है।भगवान का लाख शुक्र था कि बड़ा हादसा होने से ट ल गया। वही मकान मालिक वीरू गुप्ता को इस घटना की सूचना मिलते सबसे पहले बिजली तार काटा गया। वहीं मोबाइल दुकानदार आलोक कुमार नोनिया ने बताया की अचानक घटना घटी हम दुकान के अंदर काम कर रहे थे कि अचानक छज्जा तेज आवाज के सेड लेकर नीचे गिर पड़ा। बड़ा हादसा होने से बचा। क्योंकि मार्केट में उस वक्त कोई खरीदार नहीं था।