निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । 30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है, और आज तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिमोहन मिश्रा ने अपने आवास में चैत्र नवरात्र की वर्त और पूजा पाठ पूरे विधि विधान के साथ अपनी धर्म पत्नी व पुरोहित के साथ कर रहे हैं। आज माँ चंद्रघंटा की पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र की नियमित रूप से पूरे विधि विधान से नौ दिनों तक पूजा अर्चना करते हैं। आज मां चंद्रघंटा की पूजा पाठ की गई है, मां चंद्रघंटा शांति और कल्याण की प्रतीक है। उनके मस्तक पर घंटे का अर्धचंद्र विराजमान हैं, इसलिए उन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि मां चंद्रघंटा की पूजा करने से भक्तों को भय से मुक्ति मिलती है और साहस, पराक्रम व आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। मैँ मां की आराधना कर सभी के लिए कल्याण का प्रार्थना करता हूँ। सभी के जीवन में शांति, स्वास्थ्य व उन्नति मिले इसकी कामना करता हूँ।