रामावतार स्वर्णकार
इचाक । चैत्र नवरात्र दुर्गा पूजा के तीसरे दिन प्रखंड के पुराना इचाक, सार्वजनिक दुर्गा स्थान मंगूरा, दुर्गानगर इचाक मोड़, जलौंध, छावनी अखाड़ा, दरिया, लूंदरू, निचतपुर समेत कई दुर्गा मंडपों में वैदिक मंत्रोचारण के बीच माता चंद्रघंटा की पूजा अर्चना पूरे भक्ति भाव के साथ की गई।वहीं सार्वजनिक दुर्गा मंडा महावीर स्थान मांगुरा, इचाक , बरियथ समेत प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों से मंगलवार की शाम को तीसरा मंगला जुलूस धूमधाम से निकाला गया। महावीर स्थान मांगुरा में रामनवमी पूजा समिति के नेतृत्व में मंगला जुलूस निकाला गया। जिसमे दर्जनों महिला पुरुष श्रद्धालु हाथ में महावीरी ध्वज लिए जय श्री राम का जयकारा लगाते नजर आए। जुलूस मंदिर प्रांगण से निकलकर जमुआरी, मोक्तमा, करियातपुर होते हुए पुनः दुर्गा स्थान पहुंचा। जहां संध्या आरती के साथ मंगला जुलूस का समापन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। जय श्रीराम एवं बजरंग बली के जय जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। जुलूस में पूजा कमिटी के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद मेहता, सचिव महेश मेहता, मुखिया प्रतिनिधि रामशरण शर्मा, राजेंद्र प्रसाद मेहता, रितलाल साव, रामावतार स्वर्णकार, बिरेंद्र प्रसाद मेहता, बीरेंद्र राणा, सूरज प्रसाद मेहता, बद्री मेहता, रंजीत मेहता, जयनारायण मेहता, मुद्रिका मेहता, चत्रगुण मेहता,जगदीश महतो, भोला मेहता, गिरधारी पांडेय, राजेंद्र प्रसाद मेहता, मुद्रिका प्रसाद मेहता,रामचंद्र मेहता, किशोरी महतो, कोली महतो, सुबोध प्रसाद, सरजू महतो, बुद्धदेव प्रसाद मेहता, मनोहर कुमार, सोहनलाल मेहता, किशोरी प्रसाद मेहता, किशोरी महतो,मुकेश कुमार, रंजू देवी, प्रमिला देवी, धनवा देवी, शांति देवी, अरुण मेहता, निर्मल प्रसाद मेहता, मंटू कुमार मेहता, दीपक कुमार, डेगलाल महतो, सीता देवी, सरिता देवी,उदित नारायण मेहता, नीतू मेहता, मनवा देवी, मंजू देवी,शोभा देवी समेत दर्जनों महिला पुरुष शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *