अभिषेक मिश्रा
चासनाला । आम आदमी पार्टी केप्राथमिक सदस्यता एवं पद से इस्तीफा देने को लेकर एक त्याग पत्र आम आदमी पार्टी के धनबाद जिला महासचिव मदन राम ने अरविंद केजरीवाल,राष्ट्रीय संयोजक आम आदमी पार्टी दिल्ली को भेजा है। इस संबंध में उन्होंने कहा की मै मदन राम आम आदमी पार्टी जिला महासचिव के पद पर था।लेकिन आम आदमी पार्टी के संगठन के विस्तार झारखंड में नहीं हो पा रहा है।जिसके लिए मै प्राथमिक सदस्यता एवं पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
