कुमार अजय

कतरास । सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोलियारी के पाण्डेयडीह दुर्गा मंडप के पीछे से पानी का पाइप खोलने का स्थानीय ग्रामीण रैयतों ने विरोध जताते हुये बीसीसीएल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तेतुलमारी पाण्डेयडीह विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह बी जे के एम एस के वरीय नेता उपेन्द्र प्रजापति ने कहा कि प्रबंधन पाइप उखाड़कर चोरों को प्रबंधन की नीति लोगो को उजाड़ने की सोच को कभी यहाँ के ग्रामीण रैयत सफल नही होने देंगे। रैयत अभिमन्यु प्रताप सिंह उर्फ मन्नू ने कहा कि हमलोग हीरा मोती नही पानी मांग रहे है,हमसब रैयतों को इस गर्मी के मौसम में पानी देने के बजाय पानी से दूर करने का साजिश कर रहे है,जबकि बहुत लोग खरीद कर पानी पीने के लायक नही है,खराब पानी बिजली की गड़बड़ी को ठीक करने के लिये 2 मजदूर नही भेजते है मगर 4 पाइप उखाड़ने के लिये तेतुलमारी कोलियारी के आधा मजदूर ,फोरमैन ,टंडेल भेज है, ग्रामीणों ने कहा कि जबतक हमलोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने व मुआवजा नही मिलता हमलोग कंपनी का कोई काम नही होने देंगे। मौके पर धर्मेन्द्र वर्मा, दीपक चौहान, संटी सिंह, विकास कुमार, बासदेव ऋषि सिंह, सोनू सिंह, सोनी चौहान सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *