अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह रिवर साईड स्थित किड्स ऐंजल पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को जिम्स अस्पताल कोलकत्ता के सौजन्य से मेघा हार्ट चेकअप कैम्प शिविर लगाया गया। शिविर का संचालन स्कूल के प्राचार्य विशाल कुमार श्रीवास्तव ने किया। शिविर में हार्ट, ईसीजी, ब्लड प्रेशर,सुगर,अर्थों, सर्दी बुखार खाँसी,आदि का निःशुल्क जाँच कर उपचार के लिए कई परामर्श दिया गया।
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शंखो दास ने बताया कि हार्ट के रोगी को प्रथम चरण में ही सचेत होने की जरूरत होती है। बीमारी को पाल कर रखना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित होता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जाँच के बाद यदि बेहतर इलाज कराना है तो बुदबुद बोयता कोलकत्ता स्थित जिम्स अस्पताल में इलाज कराने के लिए आ सकते है,
इस अस्पताल में आयुष्मान भारत कार्ड पर निःशुल्क इलाज किया जाएगा। जहाँ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जयदीप दास गुप्ता हृदय रोगियों का बेहतर इलाज करेंगें। मौके पर अस्पताल के कौडिनेटर मो: सदीक, जेनरल फिजिशियन विक्रम कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा है।