बलियापुर । शनिवार की रात बलियापुर थाना क्षेत्र के पलानी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई । मामले को लेकर बताया जाता है कि शनिवार की रात भाजपा नेता मुक्तेश्वर महतो के पिता घर जा रहे थे । इसी दौरान पलानी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी । जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई । मामले की जानकारी मिलते हैं काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और हंगामा करने लगे । घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है । मामले की सूचना मिलते ही बलियापुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बूझकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है ।