निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नगर पंचायत नामुपडा में समाजसेवी हाफिज एहतेशाम मिर्जा की ओर से एक भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों रोजेदारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसके बाद नमाज अदा की गई। इस मौके पर ।दावत-ए-इफ्तार के दौरान जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इरशाद ने इस आयोजन को एक सामूहिक भाईचारे का प्रतीक बताया और सभी रोजेदारों को रमज़ान के महत्व पर रोशनी डाली। इफ्तार के बाद सभी रोजेदारों ने मगरिब की नमाज अदा की। रमज़ान के पाक महीने के संदेश को आत्मसात करने और आपसी एकता व सौहार्द को बढ़ावा देने की अपील की। दावत-ए-इफ्तार के दौरान उपस्थित सभी रोजेदारों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें इफ्तारी का इंतजाम बेहद खास और सुसज्जित था। इफ्तार में मौजूद लोगों ने न केवल सामूहिक दुआ की, बल्कि रमज़ान के इस पवित्र माह की बुनियादी सीख, जैसे दानशीलता, धैर्य और इंसानियत की भावना को अपनाने का संकल्प भी लिया।