बलियापुर । टी एस आई लक्ष्मण क्लासेज की ओर से मेट्रिक और इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं के लिए सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी महतो ने फीता काटकर किया तथा छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए हर संभव मदद देनें का आश्वासन दिया। तत्पश्चात सभी छात्र छात्राओं को विशिष्ट अतिथि उच्च विद्यालय डांगेपारा वरीय शिक्षक स्वपन कुमार महतो तथा छात्र नेता सह पंसस दिवाकर महतो ने सभी विद्यार्थियों को मेडल और स्मार पत्र दिया गया।
सभी वक्ताओं ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएँ और दी तथा उनके उज्जवल की कामना की। मौके पर टी एस आई परिवार के किशोर कुमार महतो, प्रदीप कुमार महतो, अंकित कुमार महतो, सिट्टु कुमार महतो, करण कुमार महतो, दीपा कुमारी, प्रतिमा कुमारी,रूपाली कुमारी, सरस्वती कुमारी, राजीव, पिंटु,विक्की,विकास, पप्पू,भूदेव ,प्रदुम,प्रदीप, मुकेश, अविनाश, नन्दु आदि उपस्थित थे।
