झरिया । BCCL भौंरा ईजे एरिया 7 नबर बी टाइप कॉलोनी का हाल बेहाल है। बुधवार तेज बारिश के बाद ऋतिक कुमार के जर्जर क्वार्टर का छत टूट कर गिर गया । यह एक संयोग था कि जिस समय छत टूट कर गिरा उस समय घर के सभी सदस्य घर के बाहर थे और बाल- बाल बच गए । वरना किसी बड़ा हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता था। हालांकि छत का मलबा गिरने से मोटरसाइकिल मलबा में दब गया। मलवा गिरने से मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया। इस संबध में ऋतिक कुमार ने बताया कि 7 नबर कॉलोनी का सभी क्वार्टरों का स्थिति काफी जर्जर है।
बुधवार की रात करीब 10:30 बजे अचानक क्वार्टर का छत भरभरा कर गिर गया। संयोग था की उस समय सारे सदस्य घर के बाहर में थे। नही तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी । क्वार्टर मरम्मत को लेकर कई बार बीसीसीएल प्रबंधन को सूचित किया गया। लेकिन उसकी कानो तक जु भी नही रेंगती । ललित नारायण प्रसाद ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन को आवेदन देने के बाद भी कर्मियो का क्वार्टर मरम्मत नही होता है। बीसीसीएल के सीएमडी का आदेश आया है कर्मियो का क्वार्टर मरम्मत किया जाय।
पूर्व में भी कई जर्जर क्वार्टर के छज्जा व छत गिर चुके हैं ।बावजूद इसके प्रबंधन कर्मियों के प्रति उदासीन है । लगता है किसी बड़ी अनहोनी के बाद ही बीसीसीएल प्रबंधन हरकत में आएगा ।
