अभिषेक मिश्रा

चासनाला । होली और रमज़ान त्यौहार मनाने को लेकर सुदामडीह थाना परिसर मे रविवार को शांति समिति की एक बैठक सह होली मिलन सामरोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नए थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह तथा संचालन मौसम महंती ने किया। बैठक में त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई फ़ैसले लिए गए ।हुड़दंगियों द्वारा नशे में लहरिया कट वाहन चलाने वाले पर शख्त करवाई की जाएगी त्योहार के दिन पुलिस पेट्रोलिंग टीम क्षेत्र मे सक्रिय रहेगा ताकि किसी तरह की वारदात न हो ।

त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर फ़ेक न्यूज़ न चलाये
किसी भी तरह से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पर सख्त करवाई की जाएगी । बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने सभी को अबीर ग़ुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी शांति समिति के सदस्यो ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा एक दूसरे को बाधाई दी ।
थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया की विधि व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करें होली भाईचारा के त्योहार है दुश्मनी भुला कर एक दूसरे को ग़ुलाल लगा कर मधुर सम्बन्ध बनाये । मौक़े पर पुलिस पदाधिकारी के अलावे , शांति समिति के अभिषेक पाण्डे , विशाल श्रीवास्तव, उमेश प्रसाद यादव, गौरव मिश्रा, अजय दास, शिवांश श्रीवास्तव, केशर सिंह, रामनाथ सिंह, मौषम महंथी, बी के साव, भोजू रवानी, प्रेम तिवारी ,विकाश मिश्र,संजय मिश्र आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *