अजय कुमार जीतू
कतरास । सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोलियरी को बचाने के लिये राज बलम नोनिया के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णायक लिया गया कि अगर प्रबंधन कोलियरी को बंद करने की साजिश को बंद नही करती है तो संयुक्त मौर्चा के बैनर तले सभी मजदूर संगठन के लिये बाध्य होकर चरणबद्घ तरीके से आंदोलन करने को विवश होंगे। मौके मुखिया अशोक ठाकुर,
शरीफ मियां, हंजला बिंद हक, अबधेश पासवान,मोहन कुमार सिंह,पंच्चू सिंह,मनोज साव,सत्येंद्र सिंह,मनोज कुमार मल्लाह, इन्द़देव मण्डल,संजीत महतो,मनोज कुम्हार,चंचल कुमार रॉय,राजेश पासवान,संजय धीकार,बलराम पासवान, संतोष गोस्वामी,राम रतन सिंह,संजीव कुमार, शमशेर आलम, खगेन्द्र रवानी ने भी अपने अपने विचार साझा किया,,जिसमे मुख्य रूप से कोलियरी बचाने के लिए सभी मजदूर कमर कस लिया है।
