सिंदरी । मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़ लगभग 20,000 मूल्य के कीमती सामानों की चोरी कर घटना को अंजाम दिया । घटना बलियापुर थाने के सहरपूरा बाजार की पुरानी सब्जी मंडी गेट के समीप किराना दुकान की बताई गई है । पीड़ित दुकानदार वार्ड नंबर 55 के श्रीनिवास यादव (राय जी) ने बताया कि मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए । सवेरे निकट दुकानदार ने उक्त दुकान का दरवाजा टूटा पाया, जिसकी सूचना उसने दुकान संचालक को दूरभाष में दी । सूचना पाकर दुकान संचालक राय जी ने पहुंचकर देखा कि दुकान का दरवाजा टूटा हुआ है ।
अंदर प्रवेश कर देखा कि दुकान का सामान बिखरा पड़ा है, वही गल्ले में रखे 6000 रुपए ,सरसों तेल ,रिफाइन तेल के टीने ,गोल मिर्च ,साबुन सहित लगभग 18 से 20,000 की संपत्ति चोरी हो गई है । वहीं दूसरी ओर कुछ ही दूरी पर मीट दुकान का ताला तोड़ गुल्लक से लगभग 1 हजार से 12 सौ रुपए नगद रेजकी एवं मुर्गों की चोरी हो गई । दुकान संचालक जय हिंद मोड निवासी अब्दुल लतीफ कुरेशी ने बताया कि लगभग 15 सौ से 2 हजार की चोरी हो गई है । इसकी सूचना उन्होंने बलियापुर थाने मे दी ।सूचना पर बलियापुर थाना के ए एस आई अयोध्या सिंह दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जानकारी लिया।
