अजय कुमार जीतू
कतरास । सिजुआ अतिथि गृह में दीक्षा महिला मंडल के अंतर्गत प्रज्वला महिला समिति द्वारा 24 सिलाई तथा ब्यूटीशियन 43 प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ एवं बच्चियों को केंद्रीय अध्यक्षा श्रीमती मिली दत्ता ने प्रमाण पत्र वितरण किया । उन्होंने कहा कि प्रज्वला महिला समिति के अधीन सिलाई एवं ब्यूटीशियन कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बच्चियों ने रंगारंग स्वागत गान व संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।श्रीमती दत्ता ने सभी महिलाओं का हौसला अफजाई की तथा भविष्य में सभी महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी ।
मौके ओर सिजुआ प्रज्वला महिला समिति की अध्यक्षा आशा दुबे ने सभी बच्चियों एवं महिलाओं को ढेर सारी शुभकामना दी ,इस अवसर पर समिति की रत्ना गुप्ता, काकुली राय, कंचन कुमार, रीता सिन्हा, पूनम सिंह, विमला मिश्रा, बबीता माजी, विनीता कुमार, बंदना केसरी, संटू झा, सुनीता सिंह, सुनीता राम, बबिता दास, नूतन जोशी, बंदना केसरी, अर्पणा चौधरी,अंचला श्रीवास्तव,राजेश, एनजीओ ( योजना)के संतोष विकराल, जफरिन भी मौजूद थे।