सिंदरी । राजद के जिला कार्यालय सिंदरी में 26वाँ स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, साथ ही साथ इस अवसर पर सदस्यता अभियान भी चलाया गया, जिसमे जिला के पदाधिकारी तथा प्रखंड के पदाधिकारी के द्वारा राजद के केन्द्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विचार धारा को धरातल पर लाने की बात कही गयी। मंगलवार को स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पार्टी के तमाम कार्यकता एवं पदाधिकारी संकल्प लेने का काम किया की लालू यादव के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा एवं सुप्रीमो लालू यादव के त्वरित स्वास्थ लाभ की कामना की गयी।
जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने अपने वक्तब्य में कहा कि राजद के सुप्रिमो ने गरीब,दलित, समाज के कुचलित लोगों की ये पार्टी है, पर गरीब किसी भी जाति या धर्म के लोग हो सकते है, इसलिए ये पार्टी सभी धर्म और जाति की है। मौके पर जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव, महानगर अध्यक्ष मुमताज कुरैसी, युवा के महानगर विस्सु यादव जिला उपाध्यक्ष सुरेश राउत, विक्रम यादव, बलेश्वर यादव, अशोक चंद्रा बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पाल,
गोविन्दपुर प्रखंड अध्यक्ष मोबिन अंसारी, तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष आबीद हुसैन, निरसा प्रखंड अध्यक्ष नेपाल पात्र, टुण्डी प्रखंड अध्यक्ष राज नारायण पाण्डे, पूर्वी हुण्डी प्रखंड अध्यक्ष शक्ति कुम्भकार, ग्यारखण्ड प्रखंड अध्यक्ष घमंडी यादव, धनबाद प्रखंड अध्यक्ष राघवेन्द्र यादव, बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव, कलियासोल प्रखंड के अध्यक्ष अजित गोप, करिया प्रखंड अध्यक्ष पन्ना लाल यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।