धनबाद । सिटी सेण्टर के पास भाजपा जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वीं जयंती का आयोजन किया। इस अवसर पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि डॉ श्याम मुखर्जी राष्ट्रवादी नेता थे उन्होंने ने कहा था कि एक देश में एक संविधान एक विधान चलेगा। उनके सपने को साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। कश्मीर से 370 धारा, 35ए को हटाकर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा भारत को एक किया है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा देने वाले, संविधान के अनुच्छेद 370 के कट्टर आलोचक थे। आज 6 जुलाई को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वीं जयंती मनाई गई। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही जनसंघ की स्थापना की और आज की भारतीय जनता पार्टी जनसंघ का ही नया रूप है। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ था। उनके पिता आशुतोष मुखर्जी एक प्रतिष्ठित वकील थे।
उन्होंने 1929 में राजनीति में कदम रखा और बंगाल विधान परिषद के सदस्य बनें। वो देश के पहले उद्योग मंत्री थे लेकिन उन्होंने जल्द ही विरोध के चलते नेहरू सरकार से इस्तीफा दे दिया। इस जयंती पर धनबाद भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह,नितिन भट्ट, मानस प्रसून, अमलेश सिंह, अमर कुमार समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।