अजय कुमार जीतू
कतरास । भारत कोकिग कोल लिमिटेड के सिजुआ अतिथि गृह में दीक्षा महिला मंडल के सिजुआ प्रज्वला महिला समिति के तहत 6 माह से प्रशिक्षण ले रही 67 छात्राओं को आज योजना ने परीक्षा लेकर सभी को स्वालंबी बनाने के दिशा में अग्रसर करते हुये बुधबार को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।मंगलवार को सिजुआ गेस्ट हाउस में प्रशिक्षण के बाद परीक्षा का निरीक्षण व परिणाम का जायजा लेने के दौरान दीक्षा महिला मंडल सिजुआ के प्रज्वला महिला समिति के अध्यक्षया आशा दुबे ने मीडिया को बताया कि वे सभी युवतिया व महिला प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र लेने के बाद सिलाई बुनाई के साथ साथ क्षेत्रो में कार्य करके अपने आप को स्वालंबी बन सकेगी।
सभी को योजना ने प्रशिक्षण दिया है।बुधवार को सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।मौके पर दीक्षा महिला मंडल सिजुआ प्रज्वला महिला समिति की अध्यक्षया आशा दुबे,बबिता माझी,बबीता दास,,कंचन कुमार,रंजना गुप्ता,संतु झा, विमला केशरी, विनीता पाल,अर्पणा चटर्जी, उज्वला श्रीवास्तव, काकुली राय,रीता सिंह,अंजना चौधरी,व योजना के संतोष विकराल, भूमि बहाचे, रागिनी गाचा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।