निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड ने दसवीं कक्षा के हिंदी और विज्ञान बिषय की परीक्षा को रद्द कर दिया है। बताते चलें कि दसवीं की ये डोमों परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गई है और शोसल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसके नाद जैक बोर्ड ने दोनों विषयों की परीक्षा को रद्द कर दिया है और जांच कमिटी बनाकर लीक होने के कारण को पता किया जा रहा है। इसी को लेकर झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी मिडिया से बात करते हुवे कहा कि स्कूली छात्रों को दसवीं तक का सफर बहुत मेहनत का होता है जिसमें उनके अभिभावकों का भी काफी मेहनत होता है। लेकिन पेपर लीक का मामला नही होना चाहिए फिर भी जांच का विषय है। हमारी सरकार पारदर्शी सरकार है। जांच में सब सामने आ जायेगा। अगर किसी की चाल है तो उसे बक्सा नही जायेगा। हमें तो लगता है ये विरोधियों का चाल है। पिछले वर्ष भी जे पी एस सी की परीक्षा की पेपर लीक होने की बात हुई लेकिन जांच में या बाते गलत निकला था। जो भाजपा वालों का चाल था।
