बलियापुर । आज झारखंड सरकार के सहकारिता विभाग के आदेशानुसार बलियापुर पूर्वी पंचायत भवन के सभागार में बलियापुर पूरब एवं बलियापुर पैक्स का संयुक्त सदस्यता वृद्धि अभियान का शुभारंभ तथा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बलियापुर प्रखंड के उप प्रमुख आशा देवी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आशा देवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पैक्सो से किसानों को जोड़ना चाहिए, पैक्स किसानों की कई तरह से सेवा देती है। जिसमें बीज, खाद, कीटनाशक के साथ-साथ उचित मूल्य पर उत्पादित फसलों की खरीदारी भी करती है।
मौके पर बीसीओ बाल्मीकि प्रसाद ने कहा कि सदस्यता अभियान में किसानों को संबंधित पैक्स से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। पैक्स अध्यक्ष अरुण महतो ने कहा कि कार्यक्रम आज से 3 अगस्त तक चलेगी जिसमें ₹10 सदस्यता शुल्क तथा ₹100 शेयर शुल्क निर्धारित है। इस कार्यक्रम में पैक्स प्रबंधक रंजीत महतो, स्वपन कुमार महतो, सदस्य कमरुल होदा, विनोद कुमार, दीपक महतो, जब्बार साह, दिलीप कुमार यादव, मतीन अंसारी, संजय महतो, अलीमुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे