झरिया । श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा 365 दिन समिति के द्वारा आज 100 दिन जो है पूरे होने के उपलक्ष्य मै श्याम बाबा को 101 वा हनुमान जी को 11 निसान अर्पित किए गए। वैसे तो पिछले 100 दिनों से बाबा श्याम को हर दिन निसान अर्पण हो रहे परन्तु आज के दिन बाबा श्याम को 101 निसान अर्पण किए गए।
सभी भक्तो ने बाबा श्याम को झूमते गाते श्याम प्रभु को निसान अर्पण किया है।
उसके बाद गाजे बाजे के साथ पूरे श्याम भक्त श्याम मंदिर,लाल बाज़ार,सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मैन रोड,चार नंबर,धर्मशाला रोड होते हुए श्याम भक्तो ने झरिया नरेश के मंदिर मै बाबा को निसान अर्पण किया।
बेंड, बजा के साथ बाबा का भव्य दरबार आगे आगे भक्तगण झूमते गाते निसान लेे कर चल रहे।पूरा झरिया धाम खाटू श्याम की भक्ति मै रंगमय होगया। पूरे झरिया मै अतिशिबाजी से बाबा का रथ का स्वागत किया गया।
बाबा का अपना श्री श्याम रथ मे भव्य दरबार सजाया गए। गाजे बाजे के साथ भक्तगण झूमते हुए बाबा श्याम को निसान अर्पित किया।
मौके पर श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा 365 दिन के सभी सदस्य मौजूद थे।