अजय कुमार जीतू
कतरास । पानी बिजली आपूर्ति को लेकर तत्कालीन पार्षद राममूर्ति सिंह के नेतृत्व खास सिजुआ दलाही बनतुल्सी धौड़ा सहित अन्य क्षेत्र के ग्रामीणों ने तेतुलमारी कोलियरी में विधुत अभियंता का घेराव के बाद सुरक्षा विभाग के जवानों से बकझक होने के बाद सभी लोग सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय पहुचकर प्रदर्शन किया।महाप्रबंधक पी के दुबे व ईएनएम इंचार्ज एन के मिश्रा , बिधुत अभियंता धीरज कुमार ने आश्वाशन दिया कि रविवार तक बिजली व पम्प चालू हो जायेगा ।
ग्रामीणों ने बताया कि अगर संडे तक पानी बिजली सुचारू नही हुआ तो बाध्य होकर ग्रामीण सोमबार को पूरे क्षेत्र का चक्का जाम करने को विवश हो जायेंगे।मौके पर नगेन्द्र सिंह,दुर्गा चौहान,मिना देवी, शकुंतला देवी , उर्मिला देवी, कमला देवी, गौरा देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।