झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के कोयरीबांध निवासी अजित श्रीवास्तव के एकलौते नाबालिक पुत्र आयुष कुमार(16) ने अपने ही घर में बुधवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । आनन- फानन में परिजनों ने आयुष को किसी तरह फंदे से उतार कर झरिया के एक नर्सिंग होम ले गए । जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने उसे धनबाद रेफेर कर दिया । परिजन ने आयुष को धनबाद के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे और पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया ।वही नाबालिक आयुष ने आत्महत्या क्यों की है यह बात एक पहेली बनी हुई है ।
